Lesson Photoshop Image Menu in Menu Bar

Photoshop Adjustments in Hindi

फोटोशॉप मेनूबार  सीखे हिंदी में

 
How To Use HDR Toning In Photoshop Hindi ?, HDR Toning का इस्तेमाल कैसे करे ?, How To Use Variations In Photoshop Hindi ?, Variations का इस्तेमाल कैसे करे ?, photoshop menu bar notes in hindi, photoshop image menu notes in hindi, photoshop books in hindi,



  Image Menu >> ( Adjustments.. < HDR Toning...Variations...)

 

दोस्तों  हमने पिछले lesson में सीखा था

( Image Menu  >> ( ( Adjustments.. < Selective Color...Shadows/Highlights )))

Preview Page 26


Learn Image Menu In Menu Bar 

  Image Menu में Adjustments के बारेमे सीखेगे 

Adjustments में  Selective Color के बाद HDR Toning आता हे

    HDR Toning    

HDR Toning…( No Key )

How To Use HDR Toning In Photoshop Hindi ?

HDR Toning का इस्तेमाल कैसे करे ?

→→→→→

How To Use HDR Toning In Photoshop Hindi ? HDR Toning का इस्तेमाल कैसे करे ?
HDR Toning


HDR  Toning 

दोस्त एसडीआर का मतलब है ( High Dynamic range )  हाय डायनामिक रेंज हाय डायनेमिक रेंज के बारे में जानने से पहले हम जानेंगे यह डायनेमिक रेंज क्या है.
दोस्त आप ने कहीं बाहर ऐसी फोटो खींची होगी जिस फोटो में धूप और छांव दोनों आते होंगे और ऐसे फोटो में छांव का हिस्सा है तो बहुत ही डार्क सा लगता है धुंधला सा लगता है और जो धूप या आसमान वाला हिस्सा होता है वह बहुत ही ब्राइटनेस दिखता है इसका मतलब यह है के जो आपका यह डायनेमिक रेंज है वह धूप और छांव के हिस्से को अच्छे से कैप्चर नहीं कर पाया जिससे आपकी फोटो ढंग से नहीं दिख रही
Photoshop फोटोशॉप मैं एचडीआर (HDR) फोटो के लाइट और डार्क हिस्से को ठीक करने में इस्तेमाल किया जाता है
दोस्तों आपने कहीं दफा अपने घर के अंदर से बहार की फोटो खींची होगी तो आपको देखने मिला होगा के घर का अंदर का हिस्सा डार्क आता है और बहार का हिस्सा अच्छे से दीखता हे  या फिर अंदर का हिस्सा अच्छे से देखते हैं तो बाहर का हिस्सा लाइट आता है तो ऐसे वक्त में आप फोटोशॉप में (HDR) एच डी आर फंक्शन का उपयोग करके अपने फोटो को सही कर सकते हैं

जब फोटोशोप में HDR Toning का मेनू नहीं दिया था तब इमेज को HDR बनाने के लिए किसीभी 1 जगह के 3 अलग अलग  ऑब्जेक्ट को फोकस करके फोटो खीचा जाता था , उसके बाद उन 3 फोटो को मिक्स करके HDR इमेज बनायीं जाती थी लेकिन जब से HDR Toning का मेनू ऐड किया हे फोटोशोप में तब से ये काम एक सिंगल फोटो पे हो जाता हे उसके लिए आपको अलग अलग 3 ऑब्जेक्ट फोटो की जरुरत नहीं हे 

  • HDR का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने फोटो का कॉपी  बना ले 
  • कॉपी लेयर ( Copy Image ) बनाने के लिए अपने Mouse से Image Name लिखा होगा वहा से आप Right Click करे और Duplicate Image पे क्लीक करे जिससे इमेज का डुप्लीकेट इमेज  ( Duplicate Image ) बन जायेगा
  • Duplicate Image डुप्लीकेट इमेज  बनाने के बाद HDR फंक्शन का इस्तेमाल करे 

How To Use HDR Toning In Photoshop Hindi ? HDR Toning का इस्तेमाल कैसे करे ?
Image Menu>Adjustments>HDR Toning

  • Image menu में Adjustments में HDR Toning पे क्लिक करे 
  • Click करते ही आपके सामने विंडो बॉक्स ओपन होक आएगा वहा से आप अपने हिसाब से फोटो में डिटेल्स वगेरा सेट कर सकते हो 
How To Use HDR Toning In Photoshop Hindi ? HDR Toning का इस्तेमाल कैसे करे ?
HDR Toning Dialog Box

→→→→→→→


Adjustments में  Variations के बाद  आता हे

    Variations    

Variations…( No Key )

How To Use Variations In Photoshop Hindi ?

Variations का इस्तेमाल कैसे करे ?

→→→→→

Variations in Photoshop meaning in Hindi

How To Use Variations In Photoshop Hindi ? Variations का इस्तेमाल कैसे करे ?
Variations Effect
आसान भासा में कहे तो Variations का मतलब होता है बदलाव, विभिन्नता, इसकी खूबी उसके नाम मे ही छूपी हुई है ।
दोस्तो आप अगर किसी भी इमेज के कलर में कुछ हद तक बदलाव चाहते है तो आप इस वेरिएशन का इस्तेमाल कर के काफी हद तक बदलाव कर सकते है ।
दोस्तो इसका इस्तेमाल काफी जगह पे होता है लेकिन मेने इसका इस्तेमाल लिपस्टिक के कलर में बदलाव लाने के लिए काफी बार किया है ।
दोस्तो आप इसका इस्तेमाल करके लिपस्टिक, हेयर, नेल, कपड़ो में या फिर किसी एक ऑब्जेक्ट में बदलाब लाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है ।
  • आपको अपनी इमेज की डुप्लीकेट लेयर लेनी है और उस लेयर पे आपको काम करना है ।
  • कॉपी लेयर ( Copy Layer ) बनाने के लिए अपने कीबोर्ड से ( CTRL+J ) को प्रेस करे जिससे इमेज का डुप्लीकेट लेयर( Duplicate Layer ) बन जायेगा
  • Variations को उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले जिस ऑब्जेक्ट के कलर में बदलाव चाहते है उस ऑब्जेक्ट को pen tool से select करलीजिये 
How To Use Variations In Photoshop Hindi ? Variations का इस्तेमाल कैसे करे ?
Image Menu>AdjustMents>Variations

  • उसके बाद Image menu  में Adjustments में variations पे क्लिक करना है 
  • Click करते ही उसका विंडो बॉक्स ओपन होगा 

How To Use Variations In Photoshop Hindi ? Variations का इस्तेमाल कैसे करे ?
Variations

  • वहां से आप अपने हिसाब के मुताबिक बदलाव ला सकते है
→→→→→

Page 27

Continue reading Page 28


→→→→→→



दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो share कीजिये ताकि और भी लोग जो Photoshop सीखना चाहते हे । जिसके पास सिखने के लिए पैसे नहीं हे । तो वो लोग फोटोशॉप को घर बेठे ही सिख सकते हे ।
में Photoshop के सारे lesson लेके आऊंगा जो आपको काम आ सके । 
Thank you 😊

अगले lesson पे जाने के लिए यहाँ click करे ।
Tags: PHOTOSHOP IMAGE MENUPHOTOSHOP LEARNING

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं